/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/40kIHgBIBoGTjg5uzzUw.jpg)
जनपद बरेली के भोजीपुरा इलाके में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हो गई। रमपुरा माफी गांव में एक मजदूर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम गांव के ही कुछ लोगों ने दिया, जो मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी मौके पर जा पहुंचे। भोजीपुरा पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भोजीपुरा इलाके रमपुरा माफी गांव में हुई वारदात, दहशत फैली
यह घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जाती है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा माफी निवासी छुट्टन के मकान का निर्माण चल रहा है। छुट्टन के यहां उसी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय मुस्तकीम उर्फ बाबू पुत्र नसीर खां मजदूरी करने गए थे। बताते हैं कि सुबह 10 बजे के करीब पड़ोस में रहने वाला एक युवक मुस्तीम को बुलाकर अपने घर ले गया।
हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ चार बार किए, गर्दन और पेट पर चाकू लगने से हुई मौत
आरोप है कि पड़ोसी ने अपने घर के अंदर ले जाकर चाकू से मुस्तकीम पर ताबड़तोड़ चार बार किए। गर्दन और पेट पर चाकू लगने से मुस्तकीम की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर, छुट्टन के यहां काम कर रहे राजमिस्त्री काफी देर तक उनके लौटने का इंतजार करते रहे। वह नहीं लौटे तो इसकी जानकारी छुट्टन को दी गई।
आरोपी के घर में खून से लथपथ पड़ी मिली लाश
उन्होंने आरोपी के घर जाकर देखा तो मुस्तकीम की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। उनके बताने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया, जिससे कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना फौरन भोजीपुरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी मौके पर जा पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की।
अवैध संबंध और रंजिश को लेकर छानबीन कर रही पुलिस
परिजनों का कहना है कि मुस्तकीम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। मुस्तकीम की हत्या क्यों की गई इस बारे में भी नहीं बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या और अवैध संबंधों को लेकर छानबीन कर रही है। उधर, परिवार वाले आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देने को हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति का शव देख बेसुध हो गई पत्नी
मुस्तकीम के परिवार में पत्नी रुकसाना के अलावा दो बेटियां और एक बेटा हैं। घटना का पता लगने पर मौके पर पहुंची पत्नी मुस्तीक की खून से लथपथ लाश पड़ी देख बेसुध हो गई। परिजनों का कहना है कि शनिवार सुबह मुस्तकीम रोज की तरह हंसी-खुशी घर से मजदूरी करने गए थे। मगर दुश्मनों ने उन्हें ठिकाने लगाने का पहले ही प्लान तैयार कर लिया था।