/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
पटरी क्रैक होने की सूचना पर इज्जतनगर मंडल की तकनीकी टीम करतोली हाल्ट स्टेशन के पास पहुंची तो वहां मिट्टी धंसी हुई मिली। इसके बाद टीम ने धंसी हुई मिट्टी को ठीक करने का काम किया और ट्रेनों का संचालन कराया जा सका।
मकरंदपुर रेलवे स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मुताबिक घटना बुधवार सुबह की है। 8:20 बजे पर 55311 कासगंज टू लाल कुआं पैसेंजर के ड्राइवर सुमित कुमार वर्मा स्टेशन पहुंचे और उन्होंने ट्रैक खराब होने की जानकारी देते हुए बताया कि आस-पास कई जगह से मिट्टी धंसने के कारण गड्ढा हो गया है। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ट्रैक के क्रैक होने की सूचना भी डाल दी। \
क्रैक होने की सूचना गलत साबित हुई
सूचना मिलते ही इज्जतनगर मंडल की तकनीकी विभाग की टीम करतोली हाल्ट के पास पहुंची। उन्होंने ट्रैक की जांच की तो वह सुरक्षित निकला तो क्रैक होने की सूचना गलत साबित हुई। वहीं जगह-जगह मिट्टी धंसी हुई पाई। इसके बाद आरपीएफ बदायूं के साथ भमोरा पुलिस व इंजीनियरिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत की। हालांकि मिट्टी धंसने से कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।
स्टेशन मास्टर ने बताया सभी ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इसी तरह रामगंगा के पास बरेली-बदायूं रेलवे ट्रैक पर भी मिट्टी धंसने की सूचना पर टीम रात तक मरम्मत का कार्य कर रही थी। रामगंगा के आस-पास भी कई जगह मिट्टी धंस गई। यहां भी देर रात तक काम चलता रहा।