/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/ZSJApzMTzn4WZ80GOGtT.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
एसी के वायर में शार्ट सर्किट होने से पीलीभीत के सराफा बाजार में स्थित रिलैक्सो कंपनी के शोरूम में भीषण आग लग गई। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। काले धुआं का गुबार और आग की लपटें उठती देख लोग घबरा गए। पीलीभीत और पीलीभीत की फायर ब्रिगेड टीमों ने करीब पांच घंटे की मशककत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग में दुकान और गोदाम में रखा सारा सामान जल गया।
पीलीभीत शहर के मोहल्ला शेखाचांद के रहने वाले विश्वनाथ चंद्रा की सुनहरी मस्जिद और मोतीराम चौराहा के बीच मेन रोड पर सराफा बाजार में दुकान है। यह दुकान रिलेक्सो कंपनी को किराए पर दे रखी है। इसमें आगे की तरफ शोरुम और पीछे गोदाम बना रखा था। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह करीब दस बजे सेल्स मैनेजर मनोज कुमार ने शोरूम खुलवाया।
कर्मचारियों ने शोरूम से बाहर भागकर बचाई जान
शोरुम खुलने के कुछ मिनट बाद एसी के पास से धुआं उठता दिखा। कर्मचारी समझ पाते इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं और कुछ ही देर में पूरा शोरूम जलने लगा। शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने बाहर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं आग ने शोरुम बाद गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। फिर तो दुकान के अंदर से आग की लपटें और काले धुआं का गुबार उठने लगा। यह देखकर उधर से गुजर रहे राहगीर और आसपास के दुकानदार घबरा गए और भगदड़ मच गई।
बरेली के नवाबगंज से मंगाई गईं दमकल की तीन गाड़ियां
शोरूम में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची। मगर, एक गाड़ी का पानी भीषण आग के आगे पता भी नहीं चला। इसके बाद दो अन्य दमकल की गाड़ियां बुला ली गईं। इस बीच मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच गए। मगर आग तब तक आग विकराल रुप ले चुकी थी। इससे बरेली जिले के नवाबगंज से तीन गाड़ियां बुला ली गईं। दमकल की छह गाड़ियों की मदद से करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब तक शोरूम और गोदाम में रखा सारा सामान जल गया।
पड़ोस के घरों की दीवारें चटकीं
दमकल की टीम बाहर से पानी की बौछार डालकर आग बुझा ले रही थी, लेकिन पीछे की तरफ गोदाम में आग के गुबार उठ रहे थे। इस पर दमकल टीम और पुलिस ने पड़ोस की एक दुकान की दीवार बीच से तोड़ी। इससे पहले बराबर की दुकान में रखे सिलेंडर को हटाया गया। फिर टूटी दीवार के रास्ते से गोदाम की आग पर काबू किया गया। आग से शोरुम के आसपास के दो-तीन मकानों की दीवारें चटक गईं। एसी से भी गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे आग बढ़ रही थी।