/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/iVyPWMCp7hR6k4o5bZ9g.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। डोडा तस्करी के आरोपियों के पास मिली रकम नहीं लौटाने पर उनके परिवार वालों ने थाना परिसर में एक दरोगा से हाथापाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो बरेली जिले के थाना भमोरा का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद हो सकेगी।
सौदेबाजी के बाद एक आरोपी को छोड़ा
बताते हैं कि बरेली जिले के भमोरा थाने की पुलिस ने बीते सोमवार की रात चकरपुर गांव के तीन लोगों को पकड़ा था। उनके पास डोडा बरामद होने के साथ 70 हजार रुपये भी पुलिस को मिले थे। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सुबह से देर शाम तक आरोपियों के घरवालों से सौदेबाजी चलती रही। इसके बाद एक आरोपी को थाने से बगैर लिखापढ़ी के छोड़ दिया गया।
डोडा तस्करी के आरोप में दो आरोपी भेजे जेल
बताते हैं कि बुधवार दोपहर वीरेंद्र और राजवीर को डोडा तस्करी के आरोप में जेल भेजा जा रहा था। तभी उनके परिजनों ने थाने जाकर उन दरोगा से 70 हजार रुपये वापस मांगे, जिन्होंने आरोपियों को पकड़ा था। उनसे दरोगा ने कहा कि 21,220 रुपये फर्द में दिखाने पड़े। 27 हजार रुपये दरोगा ने वापस कर दिए। बाकी 20 हजार रुपये बाद में देने को कहा।
20 हजार रुपये बाद में देने की बात पर भड़के आरोपियों के परिवार वाले
सूत्रों का कहना है कि रुपये बाद में देने की बात पर आरोपियों के परिजन भड़क उठे और थाना परिसर में ही दरोगा से हाथापाई कर दी। इस घटना का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था, जो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। योगी कल्याण समिति सामाजिक संगठन के महंत विजयदेव नाथ ने रुपये न लौटाने के आरोपी दरोगा और उन्हें बचाने में लगे इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि 23 मार्च तक आरोपी दरोगा और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 24 मार्च को सुबह 11 बजे से थाना परिसर में अनशन शुरू कर देंगे।