/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/M9IEC9BkOb8gX8kOHjeg.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की बन्नूवाल नगर कॉलोनी में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इज्जतनगर पुलिस ने मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा कर 15 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने वालों में एक सीए का बेटा भी शामि है। पुलिस को मौके पर आपत्तिजनक सामग्री, नकदी और मोबाइल मिले। इन सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
पुलिस को बन्नूवाल नगर स्थित बालाजी अस्पताल के पास एक मकान में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की गोपनीय सूचना मिली। बताया गया कि महिलाएं छत से आने-जाने वालों को अश्लील इशारे करती हैं, जिससे स्थानीय महिलाएं और बालिकाएं असहज हो रही थीं। इस पर सीओ सिटी तृतीय अजय कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ बन्नूवाल नगर जाकर छापा मारा। छापे के दौरान दो कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।
मौके पर 28 कंडोम, दवाएं और मैकअप का सामान मिला
पुलिस को मौके पर बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें मिलीं, जिनमें 32,720 रुपये नकद, 13 मोबाइल, 28 कंडोम, मैनफोर्स गोलियां, लिपस्टिक, बिंदी, हेयरबैंड, फेस क्रीम, मेकअप किट, शैम्पू, फेस पैक, डिटॉल, वी वॉश, क्यूआर कोड स्कैनर आदि हैं। सभी सामान को साक्ष्य के तौर पर सील कर लिया गया है। छापेमारी के दाौरान पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।
किराए के मकान में चल रहा था अवैध धंधा
पकड़ी गई युवतियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह मकान उर्मिला नाम की महिला के नाम से किराए पर लिया गया था। उर्मिला ही ग्राहकों को बुलाने और सौदा तय करने का काम करती थी। भुगतान नकद और ऑनलाइन दोनों तरीके से लिया जाता था। पुलिस ने सभी 15 आरोपियों के खिलाफ वैश्यावृत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पकड़े जाने वालों में देहात के युवक भी शामिल
पकड़े जाने वाले युवकों में अभिषेक पटेल पुत्र बुद्ध सिंह निवासी सिसैया थाना भुता, अफलाक पुत्र नवी अहमद निवासी हबीबउल्लाह खां जनूबी बीसलपुर पीलीभीत, वैभव गोयल पुत्र विजय कुमार गोयल निवासी स्टेशन रोड बरेली, अमर सिंह पुत्र नत्यूलाल निवासी शांति बिहार सुभाषनगर, बुद्धसेन पुत्र रामलाल निवासी कमुआ हाफिजगंज, ताविश पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी ग्यासपुर बीसलपुर पीलीभीत, अखलाक पुत्र मुन्ने अंसारी निवासी महेशपुर अटरिया सीबीगंज, अजय सागर पुत्र धनीराम शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखंड की महिलाएं भी शामिल
पकड़ी गई युवतियों में मुख्य आरोपी उर्मिला पत्नी चुन्नीलाल निवासी ढकिया हाफिजगंज भी शामिल है। उसके अलावा ब्यूटी विश्वास पत्नी दुलाल विश्वास निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर, सर्वेश पत्नी प्रेम सिंह निवासी संजयनगर थाना बारादरी, मलीना मिस्त्री पत्नी विकास मिस्त्री निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर, निशा पत्नी अनस खान निवासी सुभाषनगर,
सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को तलाश रही पुलिस
इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। मोबाइल डेटा, क्यूआर कोड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार, महिला दरोगा चंचल, पायल, हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, धनीस सक्सेना, विपुल कुमार, कांस्टेबल पंकज चौहान, विवेक धाम, विशाल, अनुराग तिवारी, राजेश, नरेंद्र कुमार, महिला हेड कांस्टेबल आरती पाल, महिला कांस्टेबल ब्रिजेश शर्मा शामिल रहे।