/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/saxa-2025-07-04-08-30-15.jpg)
कस्बे के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का बृहस्पतिवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया। मौके से चार महिलाओं के साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मोहल्ला गुलशन नगर के इस मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। आए दिन नए लोगों के आने से मोहल्ले वालों की शक की निगाह में यह मकान आ गया। बुधवार को शाम के समय किसी व्यक्ति ने सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर जब टीम यहां पहुंची तो चार महिलाएं और एक पुरुष मिला।
पूछताछ में पता चला कि सभी महिलाएं कस्बे की ही रहने वाली हैं। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अरबाज निवासी बड़ी विहार थाना इज्जतनगर बताया। पुलिस को उसके पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं।
सांठगांठ से कई आरोपियों को छोड़ने का आरोप
जिस मकान में सेक्स रैकेट पकड़ा गया वह कस्बा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही है। हैरत की बात है कि काफी समय से अनैतिक गतिविधियां होने के बाद भी पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं के साथ ही पांच पुरुषों को भी पकड़ा था। इन सभी को पुलिस चौकी ले जाया गया। भीड़ जुटने पर पुलिस सभी को थाने ले गई। सांठगांठ के चलते इनमें से चार युवकों और एक महिला को छोड़ दिया गया।