/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/whatsapp-image-2025-09-26-23-58-52.jpeg)
बरेली में जुमे की नमाज के बाद पुलिस की सख्ती
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।
डेढ़ दशक बाद बरेली एक बार फिर सुलग उठी। आई लव मोहम्मद पर देश भर में उठे विवाद का असर बरेली में भी पड़ा। आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां ने इस मसले पर पहले इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। मगर, आगामी महीने में त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ न इकट्ठा करने की चेतावनी मौलाना को दी थी। मगर, इसके बाद भी मौलाना तौकीर नहीं माने। वह धरना-प्रदर्शन पर अड़ गए। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। इसके अलावा शहर के चारो तरफ से मुस्लिम समुदाय की भीड़ इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान पर पहुंचना शुरू हो गई। इसको देखते हुए प्रशासन एलर्ट हो गया। इसी बीच नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय की भीड़ आई लव माय मोहम्मद लिखी तख्तियां लेकर इस्लामिया मैदान की ओर जाने लगी। पुलिस चारो तरफ से मुस्तैद थी। अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई और पत्थर फेंकने लगी। पथराव होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए। कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। माहौल को शांत करने के लिए आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां को उनके घर में ही नजरबंद कर लिया गया।
इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने आई लव मोहम्मद विवाद में कूदने के बाद मुस्लिम समुदाय से इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में एकत्र होने का आह्वान किया था। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने मौलाना को किसी भी हाल में भीड़ एकत्र नहीं करने की चेतावनी दी थी। बीच में मौलाना ने शांतिपूर्ण ज्ञापन देने की बात कहकर अपनी पूर्व घोषणा वापस ले ली थी। लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय की भीड़ इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान पर इकट्ठी होने लगी। इसी बीच अचानक भीड़ ने पुलिस पर पथराव करके कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त कर दीं। कुछ दुकानों में आग लगाने की कोशिश भी हुई। शहर के अन्य इलाकों जैसे बानखाना, बड़ा बाजार, किला, पुराना शहर, इस्लामियां ग्राउंड, कुतुबखाना आदि में भी माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। भीड़ तितर-बितर होने के बाद मौलाना तौकीर रजा खां को नजरबंद कर लिया गया। शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भीड़ जबरदस्ती सड़क से होकर गुजरी तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर भीड़ ने धार्मिक नारे लगाए। थोड़ी देर में पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/whatsapp-image-2025-09-27-00-26-05.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/whatsapp-image-2025-09-27-00-27-09.jpeg)