/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/UkjeOzHwvTEr8hd4vSGe.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
विक्रम संवत 2082 की पावन नवरात्रि की अष्टमी पर, मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। माँ के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में पहुँच रहे थे। महिला मंडल की अध्यक्ष रेनू छाबड़ा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अष्टमी पर महिला मंडल द्वारा माँ दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया। शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक मंदिर के प्रांगण में महिला मंडल की सदस्याओं ने भजनों के माध्यम से माँ का गुणगान किया और अपनी हाजरी दी।
कन्या पूजन और अखंड रामायण पाठ
सुबह के सत्र में, जिन महिलाओं ने अष्टमी का व्रत रखा था, उन्होंने कन्याओं को भोजन कराकर अपना व्रत खोला। मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि श्री हरि मंदिर में नवरात्रि के दौरान श्री अखंड रामायण का पाठ चल रहा है, जिसका भोग श्री रामनवमी के दिन होगा।
रामनवमी पर भंडारा और कीर्तन
रामनवमी के दिन, सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक श्री हरि संकीर्तन मंडल द्वारा रसधार बहाई जाएगी, जिसके बाद श्री रामायण जी का भोग पड़ेगा और सभी उपस्थित सदस्यों को भंडारा प्रसादी ग्रहण कराई जाएगी।
श्रद्धालुओं से की गई अपील
महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा ने सभी भक्तजनों को अष्टमी की बधाई दी और उनसे माँ के गुणगान में शामिल होकर लाभान्वित होने की अपील की। आज की सेवा में महिला मंडल की सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं।