Advertisment

लखनऊ से ही शराब के नशे में बच्ची के साथ आई थी बरेली निवासी महिला

डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर बरेली निवासी महिला लखनऊ से ही शराब के नशे में आई थी। पुलिस से पूछताछ में उसने ये जानकारी दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

author-image
Sudhakar Shukla
naw
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएसंवाददाता

Advertisment

अयोध्या में डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर बरेली निवासी महिला लखनऊ से ही शराब के नशे में आई थी। पुलिस से पूछताछ में उसने ये जानकारी दी है। हालांकि बच्ची की मौत को लेकर वह कुछ भी नहीं बता पा रही है। इस तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची की मौत का राज खुलेगा।

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के याकूबपुर निवासी अंकिता मिश्रा अपनी डेढ़ साल की बच्ची अंजली के साथ अयोध्या पहुंची थी। बच्ची का शव लक्ष्मणघाट के पास रेत के ढेर में रविवार को बच्ची का शव मिला था। बगल में अंकिता शराब के नशे में धुत होकर रेत से सनी हुई पड़ी थी। पुलिस दोनों को श्रीराम अस्पताल लाई, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। नशे के हालत में महिला की दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके पति महेंद्र पाल मिश्रा से संपर्क साधा तो उन्होंने पहले तो अयोध्या आने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में अपने जीजा के साथ आने को तैयार हो गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पति के अनुसार अंकिता अक्सर घर से किसी न किसी बच्चे को लेकर निकल जाती थी और कई दिन बाद लौटकर आती थी। इन्हीं वजहों से वे लोग भी परेशान रहते थे। वहीं, होश में आने के बाद भी अंकिता बच्ची की मौत के बारे में जानकारी नहीं दे पा रही है। फिर भी शव के हालात देखकर लग रहा है कि दम घुटने या अन्य वजहों से उसकी मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

अज्ञात युवक की नहीं मिली जानकारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला ने पूछताछ में एक अज्ञात युवक के साथ होने की जानकारी दी थी, जो उसके साथ घटनास्थल पर था। हालांकि जांच में इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। न ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज में ही कोई संदिग्ध गतिविधि देखी गई है।

Advertisment
Advertisment