/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/iZN5RQiOb66bcuoWVeLq.jpeg)
बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में शुक्रवार रात मुर्गी फार्म पर सोते समय महिला की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह मुर्गी फार्म से कुछ दूरी पर खेत में महिला की लाश पड़ी लोगों ने देखी। मर्डर की सूचना मिलने पर पुलिस में खलबली मच गई। एसएसपी अनुराग आर्या समेत कई पुलिस अफसरों ने मौका मुआयना किया। वारदात के पीछे जमीन के बंटवारे का विवाद बताया रहा है।
बिथरी क्षेत्र के नवदिया हरकिशन गांव में हुई वारदात
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नवदिया हरकिशन निवासी राजकुमार का गांव बाहर कुछ दूरी पर मुर्गी फार्म है। उनकी पत्नी लगभग 45 वर्षीय हरप्यारी और उनका बेटा मुर्गी फार्म की रखवाली करते थे। रात को मां-बेटा मुर्गी फार्म पर ही सोते थे। शुक्रवार को बेटा जेसीबी चलाने चला गया। रात को मुर्गी फार्म पर हरप्यारी अकेली थीं।
शनिवार सुबह खेत में पड़ा मिला शव, हत्यारे फरार
शनिवार सुबह खेतनवदिया हरकिशन गांव के लोग खेतों की तरफ गए तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। मुर्गी फार्म से कुछ दूर खेत में हरप्यारी की लाश पड़ी थी। उनकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी। इसका पता लगने पर राजकुमार और परिवार के अन्य लोग मौके पर जा पहुंचे, जिससे कोहराम मचने लगा। फौरन इसकी सूचना बिथरी चैनपुर पुलिस को दे दी गई।
एसएसपी ने मौका मुआयना, घटना का कारण तलाशने में जुटी पुलिस
मर्डर की सूचना मिलते बिथरी चैनपुर पुलिस में खलबली मच गई। प्रभारी निरीक्षक कुछ ही देर में पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। उनकी सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने मौका मुआयना किया। छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस घटना का कारण पता लगने में जुटी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)