Advertisment

Bareilly News: सरेआम महिला को अगवा कर गोली मारी, गांधी उद्यान के पास फेंक कर बदमाश फरार

बरेली में शनिवार रात वीर सावरकर नगर में रहने वाली एक महिला को सरेआम अगवा करने के बाद चलती कार में गोली मार दी गई। अपहरणकर्ताा घायल महिला को गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर फरार हो गए।

author-image
Sanjay Shrivastav
woman was kidnapped
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली शहर में शनिवार देर शाम बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। वीर सावरकर नगर में रहने वाली एक महिला को सरेआम अगवा कर चलती कार में गोली मार दी गई। अपहरणकर्ताा घायल महिला को गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर फरार हो गए। इस घटना का पता लगने पुलिस में खबली मच गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

खुर्रम गौंटिया में 300 बेड अस्पताल के पास से किया अपहरण

घायल महिला की पहचान इज्जतनगर थाना क्षेत्र में वीर सावरकर नगर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो तलाकशुदा बताई जाती है। बताते हैं कि महिला किसी काम से बारादरी थाना क्षेत्र में खुर्रम गौंटिया स्थित 300 बेड अस्पताल गई थी। कुछ लोगों ने पुलिस के बताया कि बदमाश काले रंग की कार में आए थे, जो महिला को जबरन कार में बैठाकर ले गए। कार कुछ दूर दौड़ाने के बाद महिला को गोली मार दी। 

Advertisment

महिला को गांधी उद्यान के पास फेंक कर आरोपी फरार

अपहरणकर्ताओं ने महिला सोनू को मरा जानकर गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। उधर से गुजरे राहगीरों ने महिला को सड़क पर पड़ा देख कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। फिर कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची। घायल महिला को फौरन जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया गया। 

सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी और सीओ

Advertisment

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव जिला अस्पताल जा पहुंचे और घायल महिला का हाल जाना। एसपी सिटी ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है, लेकिन फिलहाल बातचीत करने की हालत में नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस को लगाया गया है।

bareilly news bareilly crime bareilly police bareilly updates
Advertisment
Advertisment