Advertisment

पाकिस्तान से बरेली अपने मायके आ रही महिला का पंजाब मेल से बैग चोरी

यदि आप ट्रेन या बस में सफर कर रहे हैं तो बेहद सतर्क रहें। क्योंकि चोर-उचक्के यात्रियों के सामान पर नजर गढ़ाए रहते हैं, और मौका मिलते ही उठाकर भाग जाते हैं।

author-image
Sanjay Shrivastav
indian rail
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

यदि आप ट्रेन या बस में सफर कर रहे हैं तो बेहद सतर्क रहें। क्योंकि चोर-उचक्के यात्रियों के सामान पर नजर गढ़ाए रहते हैं, और मौका मिलते ही उठाकर भाग जाते हैं। पंजाब मेल में बैग चोरी होने की एक और वारदात सोमवार को सामने आई है। पाकिस्तान से अपने मायके बरेली आ रही एक महिला का पंजाब मेल से बैग चोरी हो गया। महिला ने बरेली जंक्शन पहुंचकर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कराची की रहने वाली शहनाज का बारादरी इलाके में है मायका

पाकिस्तान के कराची में रहने वाली शाहनाज हुसैन के मुताबिक वह पाकिस्तान में अपनी ससुराल से बरेली के बारादरी इलाके में अपने मायके आ रही थी। रविवार को वह अटारी बॉर्डर पार करने के बाद अमृतसर पहुंची। इसके बाद अमृतसर से पंजाब मेल के बी-2 कोच में सीट नंबर पांच पर बैठी थी। वहां से ट्रेन रवाना होने के बाद रास्ते में उसे नींद आ गई। इसके बाद चोरों ने मौका पाकर उसका हैंड बैग उड़ा दिया। 

Advertisment

रामपुर के पास आंख खुलने पर हुई घटना की जानकारी

रामपुर के पास उसकी आंख खुलने पर देखा तो उनका बैग गायब था। शाहनाज ने कोच में बैठे अन्य यात्रियों से पूछा, लेकिन सबने जानकारी होने से इनकार कर दिया। बरेली जंक्शन पर उतरने के बाद शहनाज ने जीआरपी थाने जाकर तहरीर दे दी। जीआरपी ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की 

Advertisment

जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने बताया कि पाकिस्तान से एक महिला अपने मायके आ रही थी। पंजाब मेल ट्रेन में उसका पर्स चोरी हो गया। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

bareilly news Indian railways
Advertisment
Advertisment