/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/da9ftR8WiSfrFEnZOa0M.jpg)
साइबर ठग अब महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। Photograph: (ग्राफिक्स)
बरेली के बारादरी इलाके में साइबर क्राइम का गंभीर मामला सामने आया है। सहकर्मी युवक ने बीए की छात्रा का फोटो और मोबाइल नंबर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। छात्रा ने इसकी शिकायत बारादरी थाने में की तो पुलिस ने जांच करने की कहकर मामला टाल दिया। छात्रा की शिकायत पर एडीजी रमित शर्मा ने कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
बारादरी थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी ने पहले छात्रा से अश्लील बातें कीं, मना किया तो फोटो वायरल किया
पीड़ित छात्रा बरेली के एक कॉलेज में बीए फाइनल की छात्रा है। घर में आर्थिक तंगी के चलते उसने पुराना रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित एक फोटो लैब में नौकरी शुरू की। तभी उसी लैब में काम करने वाले युवक नीरज ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। छात्रा के अनुसार आरोपी नीरज ने पहले उसे फोन पर अश्लील बातें करनी शुरू कीं।
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने जांच की कहकर मामला टाल दिया
छात्रा ने बात करने से इनकार किया तो नीरज ने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर छात्रा की निजी फोटो अपलोड कर दी। उसका माल मोबाइल नंबर भी वायरल कर दिया। पीड़ित छात्रा ने इस मामले की शिकायत बारादरी थाने जाकर की, लेकिन पुलिस ने जांच करने की बात कहकर टाल दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर छात्रा ने एडीजी रमेश शर्मा के सामने पेश होकर मामले की शिकायत की।
एडीजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
एडीजी ने बारादरी पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के अनुसार इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। जल्दी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।