/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/electric wire broke-612c5146.jpg)
बरेली जनपद के थाना भुता इलाके के शंकरपुर गांव में बिजली का हाईटेंशन लाइन का तार युवक के ऊपर टूटकर गिर गया और उसकी तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पशुओं के चारा डालने जा रहा था युवक
ग्रामीणों ने बताया कि 22 वर्षीय हरिओम मौर्य अपने घर से दूसरे घर में पशुओं के लिए चारा डालने के लिए सोमवार शाम 7 बजे जा रहा था, तभी रास्ते में नीचे लटक रहा हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना जैसे ही कुआंडांडा सब स्टेशन पर पहुंची तो लाइनमैन को भेजकर तार कटवा दिया गया। मृतक आठ भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह खेती करता था और उसकी शादी नहीं हुई थी। हादसे की सूचना पुलिस को न देने से पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जर्जर तार नहीं बदले गए। उन्होंने जिम्मेदार कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। गांव में बिजली की सभी लाइन जांची जाएं और खराब या लटकते तारों को तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
तार टूटकर गिरने से बाइक सवार दंपती उलझ कर गिरे
हाफिजगंज इलाके में सड़क पर बाइक सवार दंपती के ऊपर अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे दोनों उसी में उलझकर गिर गए। थाना देवरनियां के गांव गुनाह हट्टू के रहने वाले हजारी लाल (45) अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ बाइक से बहनोई के गांव कटैय्या से मंगलवार दोपहर घर लौट रहे थे। अचानक थाना हाफिजगंज के गांव भंडसर में जानकी देवी फार्महाउस के किनारे लगे खंबे से घरेलू कनेक्शन का तार टूटकर उनके ऊपर गिरा और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया। गनीमत रही कि तार टूटते ही बिजली की सप्लाई बंद हो गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।