/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/faridpur-thana-2025-06-21-10-49-35.jpg)
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव दीपपुर तिराहा गांव में गुरुवार रात मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से 30 वर्षीय युवक बिजेंद्र कुमार की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
फरीदपुर क्षेत्र के गांव दीपपुर तिराहा गांव में हुआ हादसा
दीपपुर तिराहा में गुरुवार देर रात बिजेंद्र खाना खाने के बाद मोबाइल चार्ज करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रहा था। इसी बीच अचानक तेज करंट लगा, जिससे वह झटके के साथ जमीन पर जा गिरा। उसकी चीख सुनकर परिवार वाले दौड़कर मौके पर पहुंचे। मगर तब तक उसकी मौके पर मौत हो चुक थी। करंट इतना तेज लगा कि गांव में कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए और दीवारों तक में करंट दौड़ गया।
हाईटेंशन लाइन का करंट उतरने की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन का करंट अचानक जमीन पर उतर आया। इसी वजह से हादसा हुआ। इससे पहले भी ग्रामीण कई बार तारों की हालत और ट्रांसफार्मर की खराबी की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद विभाग का एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।