/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/T0RERsrPogIfipvLOFs1.jpeg)
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर में शनिवार कोखूनी वारदात हो गई। भाभी के लिए खून लेने ब्लड बैंक जा रहे युवक को रास्ते में विरोधी पक्ष के पिता-पुत्र ने घेर लिया और चाकू ताबड़तोड़ हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। शहर के एक निजी अस्पताल ले जाने पर युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि दोनों पक्षों के बीच करीब एक महीने से रंजिश चल रही थी। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को दबोच लिया।
बारादरी थाना क्षेत्र के कांकर टोला मोहल्ले में दिनदहाड़े हुई वारदात
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला हजियापुर निकट भटियारी मस्जिद निवासी जहीर अहमद उर्फ बच्चू और पुराना शहर के कांकर टोला मोहल्ला आमिर पुत्र जलील अहमद के बीच रंजिश चल रही है। जहीर अहमद के मुताबिक उनके पुत्र अरशद उर्फ गुड्डू को आरोपी आमिर अक्सर मां-बहिन की गालियां देता था। इसको लेकर कई बार दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी थी।
आरोपियों ने पहले गालियां दीं, विरोध करने पर चाकू से हमला किया
शनिवार 31 मई को दोपहर लगभग 2.30 अरशद अपनी भाभी के इलाज के लिए खून लेने ब्लड बैंक जा रहा था। तभी रास्ते में मिले आमिर ने उनके पुत्र अरशद को मां-बहिन की गालियां बकना शुरू कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपी आमिर पुत्र जलील अहमद और उसका लड़का फरमान जबरन खींचकर अरशद को गली में ले गए और उस पर आमिर ने चाकू से ताबड़तोड़ कई बार किए।
युवक ने एक निजी अस्पताल में तोड़ा दम, हमलावर पिता-पुत्र पर एफआईआर
चाकू के कई बार लगने से अरशद गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसके नाजुक अंगो पर भी चाकू से बार किए। उसके चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए। अरशद को फौरन खुशलोक अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जहीर अहमद उर्फ बच्चू की तहरीर के आधार पर आरोपी आमिर और उसके बेटे फरमान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर हो जाती थी कहासुनी
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी आमिर और अरशद के बीच करीब एक महीने पहले विवाह समारोह के दौरान विवाद हो गया था। तभी से दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। आमने-सामने आने पर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी हो जाती थी, लेकिन मौके पर मौजूद लोग बीच बचाव कर देते थे। शनिवार को फिर दोनों आमने-सामने आ गए। तभी मौका मिलने पर आमिर ने चाकू से हमला कर दिया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)