/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/th-2025-08-01-17-28-07.jpg)
हाफिजगंज क्षेत्र में ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार रात एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। खंभे से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया और थाने ले आई। यहां उससे पूछताछ की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों ने खंभे से बांधकर युवक को पीटा है, उनको पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना हाफिजगंज के गांव उदरनपुर में रात करीब एक बजे चोर आने का शोर मचा। इस पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े। उन्होंने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई करते गांव में लाकर बिजली के खंभे से बांध दिया। उसे बेरहमी से पीटा गया। इस बीच सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने खंभे से बंधे युवक को मुक्त कराया। उसे थाने ले आई।
मढ़ीनाथ का रहने वाला है युवक
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम रोहित है। वह मढ़ीनाथ बरेली का रहने वाला है। रात वह नशे में था। सेटेलाइट बस अड्डे पर बस में बैठकर अपनी रिश्तेदारी में नवाबगंज के गांव गरगईया जा रहा था, लेकिन रात में गांव उदरनपुर के पास उतर गया और भटकता हुआ गांव में पहुंच गया। ड्रोन की दहशत से जाग रहे ग्रामीणों ने उसे देखा तो चोर का शोर मचाकर पकड़ लिया। उसे खंभे से बांधकर पीटा। इसका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि नशे की हालत में रोहित नाम का युवक गलत गांव में उतर गया था। ग्रामीणों ने उसे चोर बताकर पीट दिया। जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी।