Advertisment

Bareilly News: कॉलेज से स्कूटी पर घर लौट रही छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़, जज ने पुलिस के हवाले किया

बरेली के कस्बा नवाबगंज में कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा से बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। हाईवे से गुजर रहे मजिस्ट्रेट के कहने पर उनके सुरक्षा गार्ड ने एक शोहदे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके दो साथी भाग गए।

author-image
Sanjay Shrivastav
tou

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जनपद बरेली के कस्बा नवाबगंज में कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा से रास्ते में बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने शोहदों से बचने के लिए स्कूटी मुंसिफ मजिस्ट्रेट की गाड़ी के आगे लगा दी। मजिस्ट्रेट के कहने पर सुरक्षा गार्ड ने एक शोहदे को पकड़कर, जबकि उसका साथी भाग गया। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तलाशी ली तो युवक के पास एक कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी युवक और छात्रा दोनों पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं। 

पीलीभीत की रहने वाली है छात्रा, रिठौरा स्थित कॉलेज में पढ़ती है 

पीलीभीत शहर में रहने वाली एक छात्रा बरेली में रिठौरा स्थित कॉलेज में पढ़ती है। वह रोज स्कूटी से कॉलेज जाती आती है। मंगलवार शाम वह स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। छात्रा बरेली के नवाबगंज कस्बे में पटेल चौक पहुंची होगी। तभी छात्रा के साथ एक बाइक पर सवार तीन शोहदों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। बताते हैं कि छात्रा ने खुद को बचाने के लिए हाईवे से गुजर रहे मुंसिफ जज की गाड़ी के आगे अपनी स्कूटी लगा दी। 

जज के सुरक्षा गार्ड ने एक आरोपी दबोचा, दो मौके से फरार

जज के कहने पर चालक ने गाड़ी रोक दी। गाड़ी में बैठे जज के सुरक्षा गार्ड ने एक शोहदे को पकड़ लिया, जबकि दो बाइक लेकर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर जा पहुंची और शोहदे को हिरासत में ले लिया। छात्रा की ओरसे घटना की तहरीर थाना नवाबगंज में दे दी गई है। पुलिस आरोपी के बाकी दोनों साथियों को तलाश रही है।

आरोपी की जेब में मिला जिंदा कारतूस, पुलिस कर रही जांच

नवाबगंज थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव नाग परसियापुर निवासी पंकज पुत्र महेश चंद्र है। उसके दोनों साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब में 12 बोर का जिंदा कारतूस मिला है, जिसके बारे में छानबीन की जा रही है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment