/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/tnG0kP4lEDkGkuhXu2Z4.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव सहासिया हुसैनपुर निवासी 30 वर्षीय युवक राजू की पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम उसी गांव के चार लोगों ने दिया, जो घटना के बाद फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने के बाद सीबीगंज पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक राजू के घरवालों ने बताया कि बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव सहसिया हुसैनपुर के रहने वाले तेजपाल का भांजा अलीगंज इलाके के गांव खटेटा निवासी मुनीश कुछ दिन पहले अपनी ननिहाल आया था। जहां रात में वह दीवार कूदकर राजू के घर में घुस गया और 40 हजार रुपये, चांदी की पायजेब आदि चोरी करके ली। उसी दौरान आहट सुनकर जागे राजू और उसके घरवालों ने मुनीश को पकड़ लिया और जमकर पीटा था। फिर फोन करके पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस मुनीश और राजू को अपने साथ सीबीगंज थाने ले गई थी।
हमलावर को चोरी में जेल भिजवाने पर बनी रंजिश
इसके बाद थाने पहुंचे भाई कालीचरण ने राजू को तो घर भिजवा दिया, लेकिन मुनीश को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जमानत पर जेल से छूटने के बाद मुनीश 15 मार्च को फिर अपने मामा तेजपाल के घर सीबीगंज के सहसिया हुसैनपुर पहुंच गया। जहां उसने अपने दूसरे मामा वीरेंद्र और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर राजू को सबक सिखाने की योजना बनाई।
आरोपियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
आरोप है कि उसी रात मुनीश, उसका मामा वीरेंद्र और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर राजू के घर में घुस गए। उन्होंने राजू को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग और पड़ोस वाले जाग गए। लोगों को आते देख हमलावर मौके से भाग गए। परिवार वालों ने राजू को बेसुध हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार की रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।