/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/nNQCHnR5lwn19RaS58UY.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
कैंट क्षेत्र के मोहनपुर पंचायतघर के सामने शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान बारादरी थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी 25 वर्षीय संकित चौहान के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
कैंट क्षेत्र में मोहनपुर पंचायतघर के पास पड़ा मिला शव
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह कैंट इलाके में रहने वाले रोहित ने मोहनपुर पंचायतघर के पास शव पड़े होने की सूचना दी थी। कैंट पुलिस मौके पर पहुंची शव के पास पड़े मोबाइल पर कॉल आ रही थी। पुलिस ने कॉल रिसीव की तो दूसरी तरफ से अशोक नगर निवासी अंकित चौहान बात कर रहे थे। उन्होंने मोबाइल के जरिए मृतक की पहचान अपने छोटे भाई संकित चौहान के रूप में की।
अशोक नगर का रहने वाला था युवक, बृहस्पतिवार रात हो गया था लापता
परिजनों के मुताबिक संकित नशे का आदी था। वह पीलीभीत बाईपास रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल के सामने पराग डेयरी की दुकान पर काम करता था। गुरुवार रात करीब 11 बजे तक वह दुकान पर मौजूद रहा। इसके बाद वह कहां गया कुछ पता नहीं चला। उधर, परिवार वालों ने इंतजार करने के बाद संकित की तलाश शुरू की, लेकिन रात में उसका कुछपता नहीं चला। उसके मोबाइल पर घंटी जा रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी।
पुलिस का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि युवक के सीने में बाईं ओर गोली लगने जैसा निशान है, जहां से खून भी निकला है। इससे लगता है कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की वजह और हत्यारोपिों की तलाश में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल से खुलेगा हत्या का राज
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके। इंस्पेक्टर राजेश कुमार के मुताबिक, अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है। युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।