Advertisment

Bareilly News: कैंट क्षेत्र के निर्माणाधीन मकान में अश्लील हरकतों का विरोध करने पर युवक की हत्या

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में अश्लील हरकतों का विरोध करने पर एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हमलावर सोने की चेन लूटकर ले गए। मृतक के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
cant
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में अश्लील हरकतों का विरोध करने पर एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हमलावर सोने की चेन लूटकर ले गए। मृतक के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

कैंट इलाके की चेतना कॉलोनी में हुई थी घटना

कैंट थाना क्षेत्र की चेतना कॉलोनी में रहने वाले सुधांशु पाठक ने पुलिस को बताया कि उनके भाई शिवशक्ति पाठक के घर के सामने मकान का निर्माणा चल रहा है। तीन जून की रात 10:30 बजे नकटिया निवासी आकाश शर्मा उर्फ मेंटल, दीपक यादव और उनका एक साथी दो लड़कियों को लेकर निर्माणाधीन मकान की छत पर पहुंचे। जहां दोनों युवक लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। 

अश्लील हरकतों का विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम

शोर-शराबा अधिक हुआ तो शिवशक्ति पाठक और उनकी पत्नी पूजा पाठक ने विरोध किया। आरोप है कि इससे नाराज होकर तीनों शिवशक्ति के घर में घुस गए और जमकर मापीट की। आरोप है कि तीनों युवकों ने मिलकर शिवशक्ति की पीटकर हत्या कर दी। पति को बचाने पर शिवशक्ति की पत्नी पूजा को भी पीटा गया। तीनों आरोपी शिवशक्ति की सोने की चेन लूटकर ले गए। 

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

बताते हैं कि आरोपी आकाश शर्मा उर्फ मेंटल आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके डर की वजह से लोग उसका विरोध करने से घबराते हैं। कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की कोई वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया है। आसपास के लोगों ने भी घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। ऐसे में विवेचना में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Advertisment
Advertisment