Advertisment

Bareilly News: एबीवीपी का थाने में हंगामा, सछास के जिलाध्यक्ष समेत 18 पर रिपोर्ट

बरेली कॉलेज में गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बारादरी थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने समाजवादी छात्रसभा (सछास) के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, महाकाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत शर्मा उर्फ लल्ला समेत 18 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

author-image
Sanjay Shrivastav
एडिट
ddddddddddddddd

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के महानगर मंत्री आनंद कठेरिया के साथ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज न होने पर गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाना बारादरी का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने समाजवादी छात्रसभा (सछास) के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, महाकाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत शर्मा उर्फ लल्ला समेत 18 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट का मामला, 14 जून को हुई थी घटना

मां वैष्णोपुरम निवासी आनंद कठेरिया ने बताया कि वह 14 जून को बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर खड़े थे। तभी कार और मोटरसाइकिलों से पहुंचे करीब 15 लड़कों ने उन्हें घेर लिया। इनमें कई के हाथों में धारदार हथियार और तमंचे थे। इसी दौरान छात्र नेता निखिल राजपूत ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तू हमें दलाली करने से रोकेगा। सछास के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने धमकी दी कि तू हमारी बराबरी करने लायक नहीं है, और तुझे जान से मार देंगे। अनिकेत शर्मा लल्ला ने तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी।

थाने में हंगामे के बाद पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

इसकी शिकायत उन्होंने थाना बारादरी में की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को थाने का घेराव कर नारेबाजी कर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सत्ता पक्ष के इशारे पर लिखा गया मुकदमा

इस मामले में सछास के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने बताया कि उनके खिलाफ सत्ता के इशारे पर उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसा एबीवीपी की बौखलाहट और उनकी बढ़ती जनप्रियता की वजह से किया गया है। छात्रों के हक और समाजवादी विचारधारा की आवाज को दबाने की यह साजिशें नई नहीं हैं। कानूनी और जनआंदोलन दोनों स्तरों पर इसका जवाब दिया जाएगा।

Advertisment

एसपी से मिले चीफ प्रॉक्टर, अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग

बरेली कॉलेज में छात्र संगठनों से जुड़े अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। एसएसपी से मुलाकात न होने पर उन्होंने वहां मौजूद एसपी को कॉलेज के हालात की जानकारी दी और अराजकतत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अराजकतत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment