Advertisment

शहीद एक्सप्रेस का एसी टू कोच खराब, मुरादाबाद में सवा दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, यात्री रहे परेशान

जयनगर से अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस का एसी-टू कोच रास्ते में खराब हो गया। कोच में खराबी आने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पहुंच गए।

author-image
Sanjay Shrivastav
Shaheed Express
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। जयनगर से अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस का एसी-टू कोच रास्ते में खराब हो गया। कोच में खराबी आने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पहुंच गए। प्राइमरी जांच के बाद रेलवे ने इस कोच को अनफिट करार दिया। कोच में खामी को देखते हुए ट्रेन को मुरादाबाद में रोककर कोच को अलग किया गया। इस बीच कोच में सवार यात्रियों को अन्य कोचों में बैठाया। इस दौरान यात्रियों को खासी दिक्कतें हुईं। इस दौरान मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन सवा दो घंटे खड़ी रही।

जयनगर से अमृतसर जा रही थी एक्सप्रेसट्रेन

बृहस्पतिवार जयनगर से को अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस (14673) के ए-1 कोच में अचानक खराबी आ गई। यह ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर सुबह 7.32 बजे पहुंची। इस बीच रेल प्रशासन को कोच में खराबी की सूचना दे दी गई। खामी की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर प्लेटफार्म दो पर जा पहुंचे। चेक करने के दौरान टीम ने एसी-2 का ए-1 कोच खराब पाया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में वायर तार टूट गया। इस कारण इसे संचालन लायक नहीं माना गया।

Advertisment

खराब के यात्रियों को दूसरे कोचों में शिफ्ट किया गया

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन से खराब कोच हटाया जा सका। कोच में सवार सभी यात्रियों को दूसरे एसी कोचों में शिफ्ट किा गया। इससे यात्रियों को सामान दूसरे कोच में ले जाने पर खासी दिक्कत हुई। इस दौरान एक यात्री का सामान छूटने पर एक बार फिर ट्रेन को रोका गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल प्रशासन को कोच में खामी की सूचना मिली थी। खराब कोच को देखते हुए यात्री सुरक्षा के चलते कोच को अलग किया गया है। इससे कुछ देर ट्रेन मुरादाबाद में रुकी रही। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अन्य कोचों में शिफ्ट कराया गया।

ट्रेन लेट होने से यात्री रहे परेशान

Advertisment

शहीद एक्सप्रेस रामपुर, मुरादाबाद और शाहजहांपुर होकर गुजरती है। बृहस्पतिवार को ट्रेन के एसी कोच में खराब होने से मुरादाबाद में खड़ी रही। इस दौरान रामपुर, बरेली, शाजहांपुर आदि स्टेशनों पर यात्री ट्रेन के इंतजार में इधर-उधर परेशान भटकते रहे।

Advertisment
Advertisment