/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/LeJKwHgZKxXlo9uluNHA.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शनिवार रात तेज रफ्तार दौड़ते वाहन ने एक बाइक को रौंद दिया। इससे बाइक पर सवार निजी अस्पताल के दो कंपाउंडरों की मौत हो गई। दोनों कंपाउंडर झुमका तिराहे से चाय पीकर वापस अस्पताला लौट रहे थे।
बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव गैनी निवासी 20 वर्षीय साहिल और सीबीगंज के मोहल्ला सर्वोदयनगर निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद अजीम मथुरापुर स्थित बरेली हॉस्पिटल में कंपाउंडर के रूप में काम करते थे। शनिवार रात दोनों लखनऊ-दिल्ली हाईवे स्थित झुमका तिराहे पर चाय पीने गए थे। वहां चाय पीने के बाद दोनों बाइक पर वापस हॉस्पिटल लौट रहे थे।
वे दोनों नेशनल हाईवे पर परसाखेड़ा रोड नंबर तीन के पास पहुंचे होंगे। तभी उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद गौतम मौके पर जा पहुंचे। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस में इलाज के लिए मिनी बाइपास स्थि एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलने पर दोनों के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। शनिवार की रात में ही इलाज के दौरान साहिल और अजीम ने दम तोड़ दिया। उधर, बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी। वाहन की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
नेशनल हाईवे पर वाहन की टक्कर से युवक की जान गई
लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर माधोपुर ओवरब्रिज के पास किसी वाहन की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सिर कुचल जाने की वजह से युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। यह हादसा शनिवार देर रात करीब दो बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक टक्कर लगने के बाद किसी बड़े वाहन का पहिया युवक के ऊपर से गुजर गया था। इसी वजह से शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि युवक लाल रंग की लोअर और काले रंग की बनियान पहने था। घटना स्थल पर लाल रंग की एक झंडी भी मिली।