Advertisment

नशा स्वास्थ्य ही नहीं सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी डालता है असर

बरेली जिले की तहसील मीरगंज क्षेत्र के विकासखण्ड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव औंध के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम हुआ।

author-image
Sanjay Shrivastav
nasha mukti
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली जिले की तहसील मीरगंज क्षेत्र के विकासखण्ड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव औंध के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम हुआ। इसमें जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका (फतेहगंज पश्चिमी) के चिकित्सकों ने बच्चों को जागरूक किया। चिकित्सकों ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।

जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है नशा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका की डॉ. आकांक्षा ने बताया कि पान, बीड़ी, गुटखा, तम्बाकू और शराब आदि के सेवन करने से व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा पर विपरीत प्रभाव ही नहीं पड़ता, बल्कि व्यक्ति का स्वाथ्य खराब होने के कारण कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो जाती हैं, जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है। इसलिए नशाखोरी से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. शारिक, वेदपाल, शालिनी (स्टाफ नर्स), मुकेश, प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी, मोहन स्वरूप, कुसुम देवी आदि मौजूद रहे।

Advertisment

प्रतियोगिता में रिंकी पहले और विशाल दूसरे नंबर पर रहे

इस अवसर पर धूम्रपान और तम्बाकू से होने वाली हानियों पर चित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें तम्बाकू से होने वाली हानियों और उनसे बचाव संबंधी बच्चों ने संदेश लिखे। इस प्रतियोगिता में रिंकी ने प्रथम, विशाल सिंह ने द्वितीय और आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नशा न करने का संकल्प दिलाया गया।

Advertisment
Advertisment