/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/ckXi0VrwdHcuNx0KsAvI.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली जोन कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक रमित ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को सम्मान विदाई दी। साथ ही उनके सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करने के साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों से समय-समय पर पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली रमित शर्मा ने जोन कार्यालय में कार्यरत रामपाल अर्दली और जनपद बदायूं में कार्यरत सूरज (माली) के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हें फूल माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। रामपाल यूपी पुलिस में वर्ष 1995 में अर्दली (OP)के पद पर जनपद बरेली में भर्ती हुए थे।
रामपाल ने परिक्षेत्र कार्यालय बरेली में दी वर्षों की सेवा
वह वर्ष 2012 तक परिक्षेत्र कार्यालय बरेली में कार्यरत रहे। इसके बाद बरेली जोन कार्यालय में रहे। रामपाल जनपद बरेली के ग्राम शहवाजपुर थाना भुता के मूल निवासी है। वहीं, जनपद बदायूं में कार्यरत सूरज (माली) यूपी पुलिस में वर्ष 1984 में माली के पद पर जनपद बदायूं में भर्ती हुए थे। सूरज कृष्णा कॉलोनी थाना उझानी जनपद बदायूं के मूल निवासी हैं।
समारोह के दौरान संजू यादव विशेष कार्यधिकारी कल्याण (ओएसडी) जोन कार्यालय, धर्मेन्द्र कुमार राय पुलिस उपाधीक्षक एवं स्टॉफ ऑफिसर जोन कार्यालय, बरेली एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत हुए कर्मचारी रामपाल और सूरज को शुभकामनाएं दीं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)