Advertisment

Bareilly News: एडीजी ने पोर्टल के डेटा की पुलिसिंग में उपयोगिता की दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें नवीन अरोरा और बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने गुरुवार को  Hybrid Mode में बरेली जोन के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

author-image
Sanjay Shrivastav
बरेली जोन एडीजी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें नवीन अरोरा और बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने गुरुवार को  Hybrid Mode में बरेली जोन के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

पुलिस विभाग ने विकसित किए पोर्टल की समीक्षा की

उन्होंने विभाग द्वारा विकसित किए गए In-house विकसित किए गए पोर्टल- Crime Analytics Portal, CCTNS & Field Unit Portal, Operation Trinetra, Foot Patrolling, Online Training Portal, Public Grievance Review Portal, Parade Portal, Investigation ,एवं Prosecution & Conviction Monitoring Portal की समीक्षा की। 

डाटा की पुलिसिंग में उपयोगिता और प्रयोग पर चर्चा की

एडीजी ने फीड किए गए डाटा की पुलिसिंग में उपयोगिता और प्रयोग के विषय पर चर्चा की। मीटिंग के दौरान Three New Criminal Laws (BNS, BNSS & BSA), NAFIS (National Automated Fingerprint Identification System), CRPI (Criminal Procedure Identification Act) के विषय में विस्तृत जानकारी दी। सीमक्षा बैठक में बरेली परिक्षेत्र के डीआईजी अजय साहनी, एसएसी अनुराग आर्य समेत बरेली जोन के सभी अधिकारी शामिल रहे।  

विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया

अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोरा एवं एडीजी रमित शर्मा ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला बरेली का निरीक्षण किया। इस दौरान उपनिदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला जय प्रकाश गुप्ता और अन्य वैज्ञानिक अधिकारी एवं राजकीय निर्माण विभाग के इकाई प्रभारी सिविल/इलेक्ट्रिक उपस्थित रहे।

तकनीकी सेवाओं में यूपी पुलिस को मिल चुका है अवार्ड

Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस को तकनीकी सेवाओं में स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड- 2025 में FICCIनई दिल्ली के द्वारा Trinetra 2.0 Crime(Investigation,Prosecution) Crime Analytics & Predictive Policing Portal (Surveillance & Monitoring)में पुरस्कृत किया गया। साथ ही वर्ष-2025 में ही SKOCH संस्था द्वारा ‘पुलिस और सुरक्षा’श्रेणी के लिए भी पुरस्कृत किया जा चुका है।

Advertisment
Advertisment