Advertisment

डीएम बोले- किसी भी जुलूस से कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो, शांति बनी रहे

ईद-ए-मिलादुन्नबी, बारावफात, गणेश प्रतिमा विसर्जन और अगस्त्य मुनि की शोभायात्रा में कानून व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियो के साथ डीएम ने कलक्ट्रेट में बैठक की।

author-image
Sudhakar Shukla
शहर में जुलूस निकलने के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीएम अविनाश सिंह

शहर में जुलूस निकलने के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीएम अविनाश सिंह

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएसंवाददाता

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में ईद-ए-मिलादुन्नबी/बारावफात व गणेश विसर्जन तथा अगस्त्य मुनि की शोभायात्रा में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए डीएम ने अधिकारियों और नामित मजिस्ट्रेटस के साथ बैठक की।  

बरेली में दो दिनों के अंदर निकलेंगे 834 जूलूस 

 अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि 04 व 05 सितम्बर को बारावफात के अवसर पर बड़ी संख्या में जुलूस निकाले जाते हैं। 04 सितम्बर को जनपद में 116 जुलूस व 05 सितम्बर को 718 जुलूस निकलेंगे। इसी बीच गणेश विसर्जन का भी आयोजन होगा और अगस्तय मुनी की शोभायात्रा भी निकलेगी। उक्त आयोजनो को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नगरीय क्षेत्र में तीन सुपर ज़ोनल, आठ ज़ोनल और 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। सभी को निर्देशित किया गया कि वे अपने काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारियो के साथ समन्वय बनाया कर कार्य करे और विधुत व अग्निश्मन विभाग के अधिकारियो के भी सम्पर्क में रहें  जिससे आवश्यकता पड़ने पर सहयोग लिया जा सके। मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिये गए कि सभी लोग अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटस पर समय से तैनात रहें और 5 तारीख की शाम समस्त जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाने के बाद ही अपने ड्यूटी स्थल को छोड़े। यदि किसी मजिस्ट्रेट को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह अनिवार्य रूप से उच्चाधिकारियो के संज्ञान में लाये। डीएम ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी ने जिस प्रकार से मोहररम, कांवड़ यात्रा और आला हजरत उर्स जैसे महत्वपूर्ण पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया है उसी प्रकार से यह पर्व भी शान्तिपूर्ण व सौहाद्रता से सम्पन्न कराऐं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सहित नामित मजिस्ट्रेटगण उपस्थित थे।  

Advertisment
Advertisment