बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह 30 अप्रैल को यूपी पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। देर रात एसएसपी बरेली अनुराग आर्य की तरफ से आईजी डॉ राकेश सिंह के सम्मान में विदाई समारोह रखा।
*पुलिस लाइन में हुए समारोह में एडीजी रमित शर्मा, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ जगप्रवेश, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा समेत अन्य अफसर इस समारोह में शामिल हुए।
एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि डॉ राकेश सिंह का विदाई प्रोग्राम महज औपचारिकता है। वह आगे भी पुलिस परिवार का हिस्सा बने रहेंगे।
आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के कार्यकाल की सराहना की
डीएम अविनाश सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने भी आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के कार्यकाल की सराहना की। अविस्मरणीय विदाई प्रोग्राम से भावुक आईजी डॉ राकेश सिंह ने सबका आभार प्रकट किया। इस मौके पर उन्होंने कहा प्रशासन या पुलिस के अवसर मीडिया से कभी दूरी न बनाएं बल्कि मीडिया के साथ मिलकर काम करें । इसे अपने दायित्वों का निर्वहन करने में काफी मदद मिलेगी।