/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/kLfwA5aRVwGvg38CLC1I.jpg)
Photograph: (moradabad )
लायंस विद्या मंदिर में शनिवार को बच्चों का परीक्षाफल घोषित हो गया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की तरफ से समर कैम्प लगाया गया। समर कैम्प का प्रारंभ प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने कहा कि समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। समर कैंप में बच्चे योग, एरोबिक मेडिटेशन, फैब्रिक पेंट, ड्रॉइंग, नान फायर कुकिंग, जुम्बा, नृत्य सीखेंगे। इसके अलावा आउट डोर खेल भी होंगे। खेलों से बच्चों की जीवन शैली बेहतर बनेगी। समर कैंप में क्लासेज को भी शामिल किया गया है। छात्र - छात्राएं मन पसंद विषय पर चर्चा करके समर कैम्प का आनंद उठा सकेंगे। प्रधानाचार्य बताया कि समर कैम्प में अंशिका, सलोनी, आयुशी, कामना, विनीता, भगवती, कोमल, दीप्ति, अंजू, शालिनी, सिमरन, आंचल, रुचि, शिखा, आरती, रेनु, नीतू, मीनाक्षी, शिवांगी, साधना एवं गुंजन ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया है। प्रबंधक सतीश अग्रवाल ने छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लािए प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकों के साथ समर कैम्प की सराहना की। प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने छात्र-छात्राओं को समर कैम्प में हिस्सा लेने पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। बच्चों ने जोश एवं खुशी के साथ समर कैम्प में हिस्सा लिया।