/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/train-2025-06-24-08-13-33.webp)
Indian railways
गर्मियों के सीजन में बरेली होते हुए संचालित की गईं ज्यादातर ट्रेनों के फेरे खत्म हो गए हैं। चुनिंदा विशेष गाड़ियों का संचालन ही किया जा रहा है। दिल्ली-लखनऊ मुख्य रेल लाइन पर ट्रेनों की संख्या कम होने के बाद भी नियमित ट्रेनों की लेटलतीफी दूर नहीं हो रही। इस बीच दो जोड़ी विशेष ट्रेनों को संचालन बंद कर दिया गया है। वहीं 05579/05580 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी को पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार दिया गया है।
05029-30 वाराणसी-लालकुआं विशेष गाड़ी का संचालन 31 जुलाई को बंद कर दिया गया। 04050-49 नई दिल्ली-ऐशबाग विशेष गाड़ी का संचालन परिचालन कारणों से जुलाई मध्य ही बंद कर दिया गया था। हालांकि, पूर्वांचल और बिहारा के यात्रियों के दबाव को देखते हुए सहरसा-आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी को नौ-नौ फेरों के लिए सहरसा के स्थान पर पूर्णिया कोर्ट तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी की समय सारिणी में भी बदलाव हुआ है।
05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार विशेष गाड़ी एक, तीन, चार, पांच, आठ, 11, 12 और 15 अगस्त को पूर्णिया कोर्ट से शाम 4:30 बजे चलने के बाद अगले दिन शाम छह बजे बरेली आएगी और रात 12:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 05580 आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट विशेष ट्रेन तीन, छह, सात, आठ, 10, 13, 14, 15 और 17 अगस्त को सुबह 5:15 बजे दिल्ली से चलने के बाद 10:12 बजे बरेली आएगी और अगले दिन दोपहर 1:45 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।
सहरसा-आनंद विहार 14, चंडीगढ़-बठिंडा विशेष गाड़ी पांच घंटे देरी से
- इस बीच शुक्रवार को 05579 सहरसा-आनंद विहार विशेष ट्रेन 14 घंटे देरी से बरेली जंक्शन आई। 03312 चंडीगढ़-बठिंडा विशेष गाड़ी ने भी पांच घंटे इंतजार कराया। 13009 दून एक्सप्रस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14673 शहीद एक्सप्रेस, 12369 कुंभ एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस ने भी दो घंटे तक इंतजार कराया।