Advertisment

Bareilly News: एआईएमसीए का प्रतिभा सम्मान समारोह और मंडलीय सम्मेलन कल

ऑल इंडिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन (एआईएमसीए) बरेली की ओर से नंद, सेन, सविता, श्रीवास्तव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मंडलीय सम्मेलन रविवार 15 जून को आयोजित किया जाएगा। इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

author-image
Sanjay Shrivastav
AIMCA Pratibha Samman Ceremony
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

ऑल इंडिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन (एआईएमसीए) बरेली की ओर से नंद, सेन, सविता, श्रीवास्तव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मंडलीय सम्मेलन रविवार 15 जून को आयोजित किया जाएगा। इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं, समाज के प्रतिष्ठित कारोबारियों और अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

बरेली के नेहरू युवा केंद्र में आयोजित होगा कार्यक्रम

एआईएमसीए के मंडल अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव सविता ने बताया कि कार्यक्रम शहर के वीआईपी इलाके में स्थित नेहरू युवा केंद्र में 15 जून को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और सपा के बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान रहेंगे। कार्यक्रम में समाज के उत्थान, एकता, शिक्षा और रोजगार पर चर्चा होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

समारोह में सौ से अधिक बच्चे किए जाएंगे सम्मानित 

मंडल अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव सविता ने बताया कि कार्यक्रम हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण और अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे बच्चों का उत्साह बढ़ेगा। अभी तक करीब सौ छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनके अलावा व्यापार और दूसरे क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कोर कमेटी की बैठक कर्मचारी नगर स्थित संगठन के मंडल कोषाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव स्वदेशी ट्रेडर्स के आवास पर हुई। बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव सविता, जिलाध्यक्ष अमरनंद श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन सचिव रवि शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, संरक्षक देवकीनंदन, महानगर अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, पीयूष माथुर आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment