/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/7QWhlN1vxalc7kxUlywO.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। कुंभ में प्रतिदिन होने वाली भीड़ के मद्देनजर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात भगदड़ मच गई इसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई। इसके बाद रेलवे प्रशासन बरेली रेलवे स्टेशन पर अलर्ट है। कुंभ जाने वाले यात्रियों को रेलवे जंक्शन पर ज्यादा इकट्ठा न होने को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। विभिन्न स्थानों से रेलवे जंक्शन पर यात्रियों के आगमन को लेकर पूरी जानकारी अपडेट की जा रही है।
कुंभ में बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश
प्रयागराज में आयोजित कुंभ को लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती जा रही है l। बीती रात दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। हादसे में 18 यात्रियों की जान चली गई। मृतकों में सबसे ज्यादा 9 यात्री बिहार के हैं। दिल्ली में भगदड़ से मौतों के बाद बरेली रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन पर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि दिल्ली की ओर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना होने पाए। प्रयागराज कुंभ का मेला पिछले लगभग 35 दिन से चल रहा है कुंभ मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम पर स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है।दिल्ली हादसे की दृष्टिगत प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि रेलवे स्टेशन रोडवेज बस अड्डा समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा संख्या में भीड़ इकट्ठी न होने पाए। प्रयागराज में अब तक 51 करोड़ से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए यह भीड़ अभी और बढ़ाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
डीएम और एसएसपी ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ रेलवे स्टेशनों पर हो रही भीड़ भाड़ के दृष्टिगत जंकशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर जाकर व्यवस्थाओ को देखा और रेलवे स्टाफ और जीआरपी को यात्रियों की सुरक्षाके सम्बन्ध में अवश्यक दिशा-निर्देश दिये। रेलवे स्टेशन पर यात्रा न करने वालों और गैर जरूरी लोगों की भीड़ न एकत्र होने, यात्रियों को रेलवे ट्रेक पर न खडे होने देने व यात्रियों द्वारा एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने हेतु ओवरब्रिज का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।