Advertisment

Bareilly News: अलीगंज पुलिस ने तीन तस्कर दबोचे, 1.40 किलो अफीम बरामद

मंगलवार रात बरेली के थाना अलीगंज पुलिस ने विशारतगंज रोड से तिगाई दत्त नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद हुई।

author-image
Sanjay Shrivastav
taskar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार रात थाना अलीगंज पुलिस ने विशारतगंज रोड से तिगाई दत्त नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद हुई।

अलीगंज पुलिस को गश्त के दौरान मिली कामयाबी

अलीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने बताया कि बुधवार 8 अप्रैल की रात वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने अलीगंज से बिशारतगंज जाने वाले रोड पर तस्कर पप्पू सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गैनी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 602 ग्राम अफीम बरामद हुई। दूसरे तस्कर जितेन्द्र सिंह पुत्र तालेवर सिंह निवासी ग्राम गैनी थाना अलीगंज को अलीगंज-गैनी मार्ग पर करबला जाने वाले खड़ंजा पर गिरफ्तार किया। 

अफीम तस्करी के तीनों आरोपी भेजे गए जेल

पुलिस ने तीसरा अभियुक्त अनुज सिंह पुत्र अमरपाल सिंह निवासी गांव गैनी थाना अलीगंज को गिरफ्तार किया। उसके पास 801 ग्राम अफीम, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया। 

आरोपियों का नेटवर्क तलाश रही पुलिस

पुलिस आरोपियों का नेटवर्क तलाशने में जुटी है। आरोपी अफीम कहां से लाते थे, और किन लोगों को सप्लाई करते थे इस बारे में पता किया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजित राम, एसआई मुकेश कुमार, अब्दुल कादिर कांस्टेबल प्रशान्त कुमार आशु कुमार, रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल कमल सिंह रहे।

Advertisment
bareilly news bareilly crime
Advertisment
Advertisment