/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/5bhFg9YXsloYpP0789sS.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
होटल एसोसिएशन, बरेली के कोर कमेटी के पदाधिकारी गण ने,नव आयुक्त जिलाधिकारी बरेली, श्री अवनीश सिंह जी से भेंट की l जिलाधिकारी ने समस्त होटल बन्धुओं से शासन की मंशानुरूप, ब्लैक आउट हेतु समस्त होटल का सहयोग माँगा l एसोसिएशन ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया l होटल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ अनुराग सक्सेना ने इस अवसर पर माला पहना कर, संरक्षक श्री सतीश अग्रवाल द्वारा शाल ओढ़ा कर, एवं धीरेन्द्र वीर सिंह द्वारा बुके भेंटकर सम्मानित किया गया l
माला पहना कर स्वागत किया गया
साथ ही एसोसिएशन के सचिव शुजा खान, लीगल एडवाइजर श्वेताँक अस्थाना, उपाध्यक्ष सतवंत सिंह चड्ढा, अमित पाण्डेय द्वारा, माला पहना कर स्वागत किया गया l जिलाधिकारी महोदय ने होटेलीयर की समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन भी दिया l
डीएम ने बताया कि ड्रिल में लोगों को हवाई हमले की स्थिति में बचाव के तरीकों, आपात चिकित्सा सेवाओं, अग्निशमन और राहत कार्यों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही तीन तरह के चेतावनी संकेतों का अभ्यास भी कराया जाएगा। पीला संकेत हमले की सूचना के लिए, लाल संकेत हमले की शुरुआत से पहले शरण लेने के लिए और हरा संकेत खतरा समाप्त होने पर बाहर निकलने के लिए होगा।