Advertisment

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा

सिद्ध सनातन हिंदू धर्म में ईश्वर विभिन्न रूपों में समय-समय पर एवं विभिन्न युगों में प्रकट होते हैं ।वे कभी साकार रूप में अवतरित होते हैं तो कभी निराकार चिन्मय रूप में।

author-image
Sudhakar Shukla
khaber
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

सिद्ध सनातन हिंदू धर्म में ईश्वर विभिन्न रूपों में समय-समय पर एवं विभिन्न युगों में प्रकट होते हैं ।वे कभी साकार  रूप में अवतरित होते हैं तो कभी निराकार चिन्मय रूप में। परंतु उनका किसी भी रूप में इस संसार में आना संतों का संरक्षण तथा असुरों का अंत कर धर्म की रक्षा करना रहा है ।
प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त महावीर बजरंगबली श्री हनुमान जी का संपूर्ण चरित भक्ति ,शक्ति, सेवा, संयम ,संस्कार ,तप ,त्याग शौर्य आदि का उदात्त प्रतिरूप है ।
वह कालों के काल महाकाल हैं ,साथ ही काल और अकाल से परे हैं। वे संकटमोचन हैं तथा उनके स्मरण मात्र से संकट कटे मिटे सब पीरा ।जो सुमिरे हनुमत बलबीरा ।

हनुमान चालीसा सभी के लिए पठनीय

हनुमान चालीसा के पठन-पाठन के साथ उसे जीवन में आत्मसात करने से भक्तों की रति, मति और गति स्थिर बनी रहती है। मानव जीवन ,आदर्शों के साथ विवेकमयी आचरण करता हुआ श्रेष्ठ पद का अनुगामी बनता है ।और वह अपने इस लोक के साथ परलोक में भी पुण्य का भागी बनता है । चाहे बाल हो, युवा हो, वृद्ध हो या फिर नारी कोई भी हो श्री हनुमान चालीसा सभी के लिए पठनीय, अनुकरणीय एवं वंदनीय है ।वह हमें प्रेरणा देता हुआ हमारे जीवन का उद्धार करता है ।वह बच्चों में शिक्षा के साथ अनुशासन  संस्कृति और संस्कारों को जगाता है तथा बड़ों को विवेकशील बनाता है।

Advertisment


 उपर्युक्त सदविचार नाथ नगरी बरेली के सुप्रसिद्ध मंदिरों में से एक आनंद आश्रम, रामपुर बाग बरेली के पावन मंदिर में ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़ा मंगलवार के शुभ अवसर पर श्रीहनुमान महिमा का बखान करते हुए बाल रामायण के रचयिता डॉ दीपंकर ने व्यक्त किये। इस अवसर पर उनके साथ चर्चित  संगीतज्ञ  उमेश चंद्र गुप्ता ,बृजेश कुमार , पूरनलाल की सराहनीय सहभागिता रही। जिन्होंने अपनी मधुर वाणी से तथा सुन्दर वाद्ययंत्रों के साथ  हनुमान चालीसा का संगीतमयी पाठ डॉ दीपंकर के साथ प्रस्तुत किया।कार्यकम में सुप्रसिद्ध कथावाचिका कानपुर से साध्वी शिवांगी का आशीषमयी सान्निध्य प्राप्त हुआ।
 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कथावाचक के रूप में डॉ दीपंकर गुप्त ने  पंकज अग्रवाल  के साथ दीप प्रज्वलित कर  रामदरबार पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया । इस अवसर पर आनंद  आश्रम सेवा ट्रस्ट के सम्मानित  पदाधिकारीगण एवं सदस्य  पंकज अग्रवाल ,अनिल कुमार अग्रवाल, प्रेमशंकर अग्रवाल,  नरसिंह मोदी ,शशिकांत मोदी, रजनीश अग्रवाल , छत्रपाल शर्मा ,  देश दीपक शर्मा एवं मंदिर पुरोहित  सचिन शास्त्री, आदि की सराहनीय उपस्थिती रही।  कार्यक्रम में सभी भक्तों ने बहुत ही मनोयोग से हनुमान जी की कथा का रसास्वादन किया तथा इस अवसर को सार्थक सफल एवं स्मरणीय बना दिया।

Advertisment
Advertisment