Advertisment

शाहजहांपुर के एएमए और आवास विकास के मुख्य अभियंता लखनऊ तलब

अनियमितताओं पर अंकुश और जांच के लिए आई विधान परिषद सदस्यों की समिति की समीक्षा बैठक से जिला पंचायत शाहजहांपुर के एएमए संतोष कुमार सिंह और आवास विकास परिषद के मुख्य अभियंता राजेंद्रनाथ गैरहाजिर रहे। इन्हें लखनऊ तलब किया गया है।

author-image
Sudhakar Shukla
meeting88
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

अनियमितताओं पर अंकुश और जांच के लिए आई विधान परिषद सदस्यों की समिति की समीक्षा बैठक से जिला पंचायत शाहजहांपुर के एएमए संतोष कुमार सिंह और आवास विकास परिषद के मुख्य अभियंता राजेंद्रनाथ गैरहाजिर रहे। इन्हें लखनऊ तलब किया गया है। इनके स्थान पर उपस्थित प्रतिनिधि अधिकारी ने बैठक में जब कहा कि एक लखनऊ शासन में गए हैं और दूसरे हाईकोर्ट गए हैं तो समिति के सदस्य बोल पड़े-रविवार को हाईकोर्ट की किस पीठ में सुनवाई है। 

भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले नहीं आए

वहीं शासन ने कौन सी बैठक बुलाई है। बताएं?  प्रतिनिधि बनकर आए अधिकारी चुप साध गए। समिति के सभापति बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में रही बैठक में विकास भवन के सभागार में  विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत और नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश और जांच के संदर्भ में बनाई गई विधान परिषद सदस्यों की इस समिति के सामने भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले नहीं आए। अपवाद के तौर पर रामगंगा नगर परियोजना को कार्यों की जांच से जुड़ा एक मामला आया।  बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने अब की कार्रवाई के विषय में अवगत कराया तो समिति ने संतुष्टि जाहिर कर दी। इसके बाद समिति ने कई मामलों में बिंदुवार समीक्षा की। 

Advertisment


विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत  और नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति और भविष्य की योजनाओं को समझा। जिला पंचायत शाहजहांपुर के एएमए और बरेली व शाहजहांपुर जिले के लिए तैनात आवास विकास परिषद के मुख्य अभियंता के बगैर किसी पूर्व सूचना के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे। सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि समिति को सूचित किए बगैर अनुपस्थित होना गलत है। इसीलिए समिति ने संज्ञान लिया है। 


अमरोहा-मुरादाबाद के एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने बैठक में कहा कि बरेली जनपद में जिला पंचायत आठ और नगर निगम तीन इंटर कॉलेजों का संचालन कर रहा है। इनमें भवन की स्थिति ठीक रहे। पेयजल और शौचालय आदि की दिक्कत न आए। बरेली और शाहजहांपुर के अपर मुख्य अधिकारियों और नगर आयुक्तों को चाहिए कि जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित करके व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। बैठक में एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, बहोरन लाल मौर्य ने भी मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment