Advertisment

अमर ज्योति के निदेशकों को मिली तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत

अमर ज्योति कंपनी के निदेशकों पर कोतवाली में दर्ज चार में से दो मामलों में बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों निदेशकों को तीन सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी है।

author-image
Sudhakar Shukla
court

कोर्ट की डीएम को चेतावनी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

अमर ज्योति कंपनी के निदेशकों पर कोतवाली में दर्ज चार में से दो मामलों में बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों निदेशकों को तीन सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही, उन्हें निवेशकों के जमा और निकासी संबंधी दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है।

हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर भाग गए थे

बरेली निवासी पूर्व भाजपा नेता शशिकांत और सूर्यकांत मौर्य मीरा सराय स्थित अमर ज्योति कंपनी चलाते थे। तीन माह पहले वह हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर भाग गए थे। इस मामले में कोतवाली में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता, महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार सहित दो अन्य लोगों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं। अरविंद पाल की एफआईआर में गिरफ्तारी से रोक के लिए निदेशकों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान निवेशकों से कंपनी में जमा धन और निकासी के दस्तावेज मांगे थे, लेकिन उसे अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया।

Advertisment

आरोपियों के अधिवक्ताओं ने तर्क रखा कि दस्तावेज कंपनी में रखे हुए हैं। गिरफ्तारी के डर से वह कंपनी में नहीं जा पा रहे हैं। इस पर कोर्ट ने निदेशकों को तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी। सुनवाई के दौरान वादी जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment