Advertisment

अगले माह अमरनाथ यात्रा, जम्मू की सभी ट्रेनें फुल

छुट्टियों का सीजन और तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले बरेली होते हुए जम्मू जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं। नियमित ट्रेनों में अगस्त के दूसरे सप्ताह तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा।

author-image
Sudhakar Shukla
train

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

छुट्टियों का सीजन और तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले बरेली होते हुए जम्मू जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं। नियमित ट्रेनों में अगस्त के दूसरे सप्ताह तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। कई ट्रेनों में नो रूम के कारण बुकिंग बंद हो गई है। विशेष ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा।

बरेली होते हुए जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और उधमपुर के लिए अप-डाउन 38 के अलावा आठ विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला और भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के कारण जम्मू की ट्रेनों में टिकट बुकिंग का आंकड़ा अचानक गिर गया था। अब हालात सामान्य होने लगे हैं। इस बीच अमरनाथ यात्रा की तारीख की भी घोषणा हो चुकी है। ऐसे में अचानक जम्मू की ट्रेनों में बुकिंग तेज हो गई है।

बरेली से ही जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और उधमपुर के लिए रोजाना औसतन 500-700 टिकट की बुकिंग हो रही है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे ने तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन में भी विस्तार किया है। संवाद

04603 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन, 05193 छपरा-उधमपुर विशेष ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 125 तक पहुंच चुकी है। 04605 गुवाहटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन में भी जुलाई के पहले सप्ताह तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। 03221 राजगीर-उधमपुर विशेष ट्रेन की स्लीपर, एसी तृतीय और द्वितीय श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी हो रही है।

Advertisment

 ट्रेनों में सीटों की स्थिति

14691: सप्ताह में एक दिन चलने वाली मोरध्वज एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में अगस्त के पहले सप्ताह में कन्फर्म टिकट नहीं है। जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में एसी तृतीय और प्रथम श्रेणी में कई तिथियों में नो रूम हो चुका है।

12331: सप्ताह में तीन दिन चलने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस की किसी भी श्रेणी में मई, जून और अगस्त के पहले सप्ताह में कन्फर्म टिकट नहीं है। स्लीपर श्रेणी नो रूम है। एसी प्रथम, द्वितीय और तृ़तीय में वेटिंग 80 के पार हो चुकी है।

13151: नियमित चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस की किसी भी श्रेणी में जुलाई के अंत तक कन्फर्म टिकट नहीं है। स्लीपर श्रेणी नो रूम है। एसी तृतीय में भी कई तिथियों में नो रूम के कारण टिकट बुक नहीं हो रहा। वेटिंग 70 के पार है।

Advertisment

12587: प्रत्येक सोमवार को चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में अगस्त के पहले सप्ताह तक वेटिंग 30 से लेकर 85 तक है। एसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में भी अगस्त तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा।

22317: प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस एसी तृतीय श्रेणी की आरक्षित ट्रेन है। जुलाई के तीसरे सप्ताह तक ट्रेन भी फुल है। लगातार वेटिंग बढ़ने के कारण यह ट्रेन में भी आने वाले दिनों में नो रूम की स्थिति बन जाएगी।

15651: सप्ताह में एक दिन चलने वाली लोहित एक्सप्रेस फुल हो चुकी है। इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 125 के पार है। एसी तृतीय और द्वितीय में भी अगस्त के पहले सप्ताह तक कन्फर्म टिकट नहीं है।

Advertisment

12355: अर्चना एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन किया जाता है। अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर यह ट्रेन भी अभी से फुल हो गई है। स्लीपर श्रेणी में पूरे जून नो रूम होने के कारण टिकट बुकिंग बंद है। अन्य श्रेणियों में भी वेटिंग बढ़ रही है।

15655: कामाख्या एक्सप्रेस भी फुल है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 150 तक पहुंच चुकी है।

Advertisment
Advertisment