Advertisment

आंबेडकर ने भारत के विकास के लिए नीतिगत सुधार किए

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर चल रहे हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा की गई। इसमें सभी विद्यार्थियों को सर्वप्रथम संविधान की शपथ दिलाई गई।

author-image
Sudhakar Shukla
ab
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर चल रहे हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा की गई। इसमें सभी विद्यार्थियों को सर्वप्रथम संविधान की शपथ दिलाई गई। 

उनका जीवन दर्शन, कार्य,  विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत

परिचर्चा में सर्वप्रथम  विद्यार्थियों को उत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी गई । इस अवसर पर डॉ.ज्योति पाण्डेय ने बताया कि शासन द्वारा  प्राप्त निर्देशों के अंतर्गत 14 से 28 अप्रैल तक विद्यार्थियों  के लिए प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,  संविधान स्वाभिमान रैली, शपथ,  प्रेरक संस्मरण और परिचर्चा  का आयोजन  विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। परिचर्चा में डॉ.ज्योति पाण्डेय ने कहा कि  भारतरत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर जी ने भारत के विकास हेतु नीतिगत सुधार किए। भारतीय संविधान के  के माध्यम से उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और मानवता  के लिए मजबूत आधार बनाया। शिक्षा, रोजगार और महिला  सशक्तिकरण के क्षेत्र  में उनका विशेष योगदान रहा। उनका जीवन दर्शन, कार्य,  विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।  विद्यार्थियों ने भी अंबेडकर  जी के जीवन और समाज के योगदान पर अपने विचार रखे।

Advertisment

इस गतिविधि का आयोजन विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र, द्वारा इस उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान  थीम पर किया गया।  इस गतिविधि का उद्देश्य  डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और विचारों  को जानना , समझना और उनसे प्रेरणा प्राप्त  कर उनके सिद्धांतों और  विचारों को अपने जीवन में  अपनाना है। उत्सव कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय,  प्रो.तूलिका सक्सेना, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ.रीना पंत, डॉ.अमित कुमार सिंह,  डॉ. रोमिता  ,डॉ. नम्रता दास यादव , डॉ. सुनील कुमार, श्री तपन वर्मा,श्री मोहन सिंह , कल्चरल क्लब के निष्ठा गौड़ ,शालिनी सिंह , प्रशांत शर्मा , अक्सा, दीपांशु दीप, पीयूष पाल, महक , फैज, पंखुड़ी कंचन तथा अन्य छात्र छात्राओं का सहयोग रहा।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment