Advertisment

आंवला पुलिस ने तस्कर दबोचा, 40 लाख की अफीम बरामद

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक आरोपी दबोच लिया। बरेली के थाना आंवला पुलिस और एएनटीएफ यूनिट ने 23 मार्च की रात सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Amla police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक आरोपी दबोच लिया। बरेली के थाना आंवला पुलिस और एएनटीएफ यूनिट ने 23 मार्च की रात सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपी के पास करीब 40 लाख की अफीम बरामद हुई।

बरेली के आंवला थाने के प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार 23 मार्च की रात मुखबिर ने सिरौली रोड पर ग्राम मऊ चंदपुर में एक तस्कर के मौजूद होने की सूचना दी। उन्होंने तत्काल टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा जाने वाला आरोप इस्लाम अली पुत्र इस्माइल अली निवासी गांव मऊ चंदपुर आंवला है। 

आरोपी के पास 3.488 किलो अफीम जब्त

तलाशी लेने पर आरोपी के पास 3 किलो 488 ग्राम अफीम मिली, जो जब्त कर ली गई। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के पास एक मोटरसाइकिल और 15,300 रुपये, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल और एसबीआई का डेबिट कार्ड मिला। उसके खिलाफ थाना आंवला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक महीपाल सिंह, विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, जफरुद्दीन, कांस्टेबल अंकित यादव, रसविंद्र चौधरी, विनीत कुमार, रोहित कुमार, अमुख शर्मा और महिला कांस्टेबल छाया शामिल थे।

Advertisment
bareilly crime
Advertisment
Advertisment