/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/L6GOSOtsuQB9UeBFOVjo.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना नवाबगंज पुलिस ने बुधवार देर रात कुंडरा कोठी चौकी क्षेत्र के एक खेत के पास चल रही असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर तमंचे, कारतूस और असलाह बनाने में प्रयोग करने वाले उपकरण बरामद हुए।
नवाबगंज पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मिली सफलता
नवाबगंज थाने के दरोगा राजकुमार गौतम, योगेश कुमार और कांस्टेबल चेतन सिंह, दीपक यादव बुधवार रात गश्त पर निकले थे। पुलिस की टीम कुंडरा कोठी चौकी क्षेत्र में गांव मिलक पिछौड़ा के पास स्थित कब्रिस्तान के नजदीक पहुंची। तभी उन्हें सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास खेत की मेड़ पर तमंचे बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो खेत में पेड़ों के उजाला हो रहा था। एक युवक टाट की बोरी बिछाकर हथियार बना रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को मौके पर दबोच लिया।
मौके पर बड़ी मात्रा में असलाह बरामद
दबिश के दौरान पुलिस को मौके पर दो तमंचे, तीन अधबने तमंचे, एक जिंदा कारतूस, दो खाली खोखा कारतूस और असलाह बनाने के उपकरण पाइप, हथौड़े, रेती, बैरल आदि बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम भीमसेन उर्फ बबलू पुत्र उमा चरण निवासी ग्राम बलपुर थाना नवाबगंज बताया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से अवैध तरीके से तमंचे बनाकर आसपास के इलाकों और अन्य जिलों में उन्हें ऊंचे दामों में सप्लाई करता था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)