Advertisment

Bareilly News: बेकाबू कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, दो गोवंश घायल

बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव लभेड़ा में तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग और दो जानवरों को टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से बुजर्ग की मौत हो गई, जबकि दो गोवंश को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
कार ने मारी टक्कर

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव लभेड़ा में तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग और दो जानवरों को टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से बुजर्ग की मौत हो गई, जबकि दो गोवंश को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया।

हादसे के समय घर के सामने बैठे थे बुजुर्ग

बताते हैं कि गांव लभेड़ा निवासी 65 वर्षीय साबिर खान का घर सड़क किनारे है। गुरुवार सुबह वह अपने घर के बाहर दरवाजे के सामने बैठक थे। उसी समय बरेली की ओर से आई तेज रफ्तार कार पहले एक पिकअप वाहन से टकराई। इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो मवेशियों और साबिर खान को टक्कर मारने के बाद खड़े ट्रक में जा घुसी। 

ग्रामीणों ने आरोपी कार चालक को दौड़ाकर पकड़ा

इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार को घेरकर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, गंभीर रूप से घायल साबिर खान को परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम

साबिर खान के परिवार में पत्नी नगीना, दो बेटे और पांच बेटियां हैं। उनकी असमय मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment