/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/3qfyaB8SXMkQilTCNaGP.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर पीलीभीत में आसाम चौराहे के पास बेकाबू गति से दौड़ते ट्रक ने एक बाइक को रोंद दिया। इसमें गंभीर चोटें आने से बरेली के नवाबगंज इलाके में रहने वाली महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल हो गया।
पीलीभीत में मंगलवार शाम हुआ हादसा
बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बहोरनगला निवासी 28 वर्षीय आशा मंगलवार सुबह अपनी नानी के घर होली मिलने पीलीभीत गई थीं। वहां से शाम को बाइक पर अपने घर वापस लौट रहीं थीं। पीलीभीत में आसाम चौराहा के पास उनकी बाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें आशा गंभीर रूप से घायल हो गईं। गंभीर हालत में आशा को पीलीभीत के अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत नाजुक जानकर बरेली जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बरेली जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने आशा को मृत घोषित कर दिया।
हादसे का पता लगने पर परिवार कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि आशा के पति देवेंद्र कुमार राजस्थान में रहकर मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटियां हैं। उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हादसा, दंपती और बच्चे घायल
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बुधवार सुबह हुए हादसे में दंपती और उनके दो बच्चे घायल हो गए। बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव कुठला निवासी विकास अपने परिवार समेत होली मिलने अपनी ससुराल शेरगढ़ जा रहा था। रास्ते में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर पचौमी गांव के पास उसकी बाइक में पीछे से आए किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें विकास, उसकी पत्नी रामबेटी और दोनों बेटे शिवा एवं अनमोल घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जेल भेज दिया।