/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/RFvbJzspNvrF8omeddZ4.jpg)
जनपद पीलीभीत में टनकपुर हाईवे पर बेकाबू गति से दौड़ते ट्रक ने एक बाइक को रौंद दिया। बाइक पर एक सिपाही और उनका दोस्त सवार थे, जिनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर हुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।
पीलीभीत के सुनगढ़ी थाने में तैनात था सिपाही शिवम
पीलीभीत शहर के सुनगढ़ी थाने में तैनात सिपाही 30 वर्षीय शिवम बालियान रविवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद आधी रात को करीब 12.30 बजे अपने दोस्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलशेर खां निवासी 25 वर्षीय बॉबी चौधरी पुत्र नन्हें बाबू के साथ पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर जा रहे थे।
शहर में गौहनिया चौराहे पर हुआ हादसा, ट्रक लेकर चालक फरार
दोनों दोस्त गौहानिया चौराहा के पास पहुंचे होंगे। तभी उनकी बाइक में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी कि सिपाही और उनका दाेस्त दोनों उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद वही ट्रक दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जानकारी की।
बुलंदशहर का रहने वाला था सिपाही शिवम
छानबीन के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम को भिजवाया गया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक सिपाही और युवक के परिवार वालों को दी गई। बताया जा रहा है मृतक सिपाही बुलंदशहर का रहने वाला है। उसकी पत्नी गर्भवती है। देर रात पहुंचे परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा। इधर मृतक बॉबी चौधरी इकलौता पुत्र था। मां का निधन कई वर्ष पहले ही हो चुका है। बेटे की मौत के बाद पिता बदहवास दिखे।