/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/DoOqUAjZy62yjUacCcaR.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बेकाबू गति से दौड़ते ट्रक ने आगे चल रही बाइक को रौंद दिया। इसमें गंभीर चोटें आने से बाइक सवार हाफिजगंज के रहने वाले राकेश गंगवार की मौत हो गई, जबकि उनका साथी विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। विवेक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिलवा पुल के नीचे हुआ हादसा, तेज गति बनी दुर्घटना की वजह
बरेली के कस्बा हाफिजगंज के मोहल्ला पश्चिम निवासी 32 वर्षीय राकेश गंगवार और उनका साथी विवेके बुधवार सुबह जिला रामपुर के मिलक इलाके में गए थे। शाम को वहां से बाइक पर दोनों अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में बिलवा पुल के नीचे उनकी बाइक में तेज़ गति से दौड़ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें राकेश और विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामपुर से लौट रहे थे दोनों, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा जा पहुंची। फौरन घायलों को एंबुलेंस में एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया, जबकि विवेक का उपचार चल रहा है। उधर, टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
फाइनेंस कंपनी की नौकरी करते थे योगेश
पुलिस के मुताबिक राकेश गंगवार एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते थे। हादसे का पता लगने पर पत्नी सुशीला बेसुध हो गई। मां की हालत देख बेटा भी बिलखने लगा। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।