Advertisment

ड्रोन चोर समझकर पीटे गए अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

एक गांव में बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति को ड्रोन चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

author-image
Sudhakar Shukla
dron
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

एक गांव में बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति को ड्रोन चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेमौर में बृहस्पतिवार की सुबह तड़के गांव में एक अज्ञात व्यक्ति घूमता हुआ दिखा। फिर ग्रामीणों ने ड्रोन चोर का हल्ला मचा दिया। ग्रामीणों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर आई पुलिस ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान दोपहर में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

शाम पांच बजे प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी फोर्स को लेकर गांव मेमौर पहुंचे और घटना की जांच की। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति को पीटने के बाद गांव में ई-रिक्शा से गांव में ले गए। वहां भी उसकी पिटाई की गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है।

आठ पर रिपोर्ट दर्ज, एक ग्रामीण हिरासत में

पुलिस ने मेमौर निवासी निर्दोष, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र, विकास व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में ई-रिक्शा चालक हरि प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसका ई-रिक्शा सीज कर दिया है।

Advertisment
Advertisment