Advertisment

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर जताया रोष

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भुवनेश प्रधान के नेतृत्व में चौकी चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
333355
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भुवनेश प्रधान के नेतृत्व में चौकी चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भुवनेश प्रधान ने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और ऐसे हमलों के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने 'शहीदों अमर रहें' और 'आतंकवाद मुर्दाबाद' जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जावेद गद्दी,इमरान अंसारी, अमरीश यादव,रविंद्र यादव , नासिर मंसूरी, सलीम अंसारी, मयंक सागर ब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment