/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/iN6rhrpeIJQTep99sq2E.jpg)
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति केलिए शोक सभा कैंट विधानसभा कार्यालय पर हुई। इसमें कैंट विधायक संजीव अग्रवाल मौजूद रहे।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर पहलगाम में 28 पर्यटक की निर्मम हत्या किए जाने पर दुख प्रकट किया तथा उन सभी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां है कि पाकिस्तान और उसके जितने भी संबंधी हैं उनको मैं इतनी कड़ी सजा दूंगा जिसकी वह कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। हमारे देश के जितने भी पर्यटक हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई है उसका हिसाब पाकिस्तान को मय सूत ब्याज के देना होगा।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता राज बहादुर सक्सेना, सोनू कलर, अमरीश कठेरिया , राजेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, हर्षित गुप्ता , लेखराज मोटवानी, श्याम सिंह चौहान, धर्मेंद्र शर्मा, देवकांत लोधी, ओमप्रकाश, डॉ गौरव गंगवार, सचिन कश्यप, बलराम कश्यप, सुंदरम सक्सेना व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/QpHqp37DwjZUBQMtRpQM.jpg)
आतंकवाद का पुतला फूंका
भाजपा हरमिलाप मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका जिसमे समाजसेवी /भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर , प्रदीप सक्सेना , पार्षद अरुन सिंह, बबलू पटेल, विवेक पटेल, अभिषेख गुप्ता,नंदकिशोर पटेल, कुलदीप सिंह, निखिल कुमार,आकाश चंद्रा,गौरव ठाकुर, बाबू राजपूत,प्रेम शंकर शर्मा,विजेंद्र गंगवार, रतन माथुर,अमित उपाध्याय,अभिषेख राठौर,देवेंद्र भोजबाल, रोहित वर्मा,रवि वर्मा,होशियार सिंह,रज्जु गिरी, विकास सिंह,सचिन कश्यप, साहिल कश्यप,दर्शन कथुरिया, अभिषेख गुप्ता, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us