/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/xbf7U2djABDP56fBhwm7.jpeg)
बरेली जनपद के हाफिजगंज इलाके के रिठौरा 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र पर मंगलवार सुबह गांव मुड़िया अहमदनगर के लोगों ने जमकर बवाल किया। बिजली गायब होने पर गुस्साए 50-60 लोगों की भीड़ ने उपकेंद्र में हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। वहां ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों पीटा गया। कर्मचारियों को खुद को बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ऑपरेटर के समझाने पर लोगों ने की अभद्रता, मारपीट
रिठौरा उपकेंद्र जेई अजय कुमार ने बताया कि ऑपरेटर मोहम्मद कामिल ने लोगों को समझाने की कोशिश की। मगर भीड़ ने उनके साथ अभद्रता, मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। इस दौरान उपकेंद्र में रखी मेज, कुर्सियां, मीटर और अन्य सामान को तोड़ दिया गया। भीड़ ने कंट्रोल रूम में घुसकर सामान फेंका और धमकी दी कि अगर बिजली ठीक नहीं हुई तो और बड़ा नुकसान करेंगे।
जेई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
उपकेंद्र पर हमला करने वाले आरोपियों में आदेश पटेल, महेश, अनुज, सचिन, अरविंद, विजयपाल, दीपक, लोकेश, राहुल, कैलाश आदि शामिल हैं। बिजली न आने को लेकर आरोपियों ने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध किया तो मारपीट की और उपकेंद्र में तोड़फोड़ की। इस मामले में जेई की ओर से हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
उपकेंद्र पर हमला करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
जेई का कहना है कि बवाल के बाद मुड़िया अहमदनगर में लाइनमैन भी डर की वजह से नहीं जा रहे हैं, क्योंकि वहां के कुछ लोग आए दिन धमकी देते हैं, और बदसलूकी करते हैं। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ हाफिजगंज थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हमला करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।